Samarth By Hyundai: अरमान अली (Arman Ali ) ने NDTV के साथ साझेदारी में हुंडई द्वारा समर्थ के लॉन्च (Launch) पर कहा, "विकलांग लोगों की ज़रूरतें दूसरों से अलग नहीं हैं, चाहे वह शिक्षा, रोज़गार या स्वतंत्र रूप से घूमने-फिरने की ज़रूरत हो". वह विकलांग लोगों के लिए रोजगार संवर्धन राष्ट्रीय केंद्र (एनसीपीईडीपी) के कार्यकारी निदेशक हैं.